पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में मारी टक्कर, पांच की मौत, 25 घायल

पश्चिम बंगाल;१७/०६(ब्यूरो): पश्चिम बंगाल में आज एक बड़े ट्रेन हादसा हुआ है। यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है। घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में 5 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।सूचना के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से चलकर सियालदह जा रही थी और इसी दौरान न्यू जलपाईगुड़ी में पीछे से एक मालगाड़ी उससे टकरा गई। घायलों को बोगियों से निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।इस हादसे के बाद इमरजेंसी मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी है।रेल दुर्घटना के बाद सियालदह रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क बनाया गया है।वहीं इस रेल हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा है कि दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है, इस रेल हादसे की खबर सुनकर हैरान हूं। उन्होंने कहा कि जिले के एसपी-डीएम और रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।इस हादसे पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बयान जारी करते हुए कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन दुर्घटना हुई है। बयान के मुताबिक, ‘एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई.’ हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, ‘एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है –
सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर जारी:
033-23508794
033-23833326
GHY Station
03612731621
03612731622
03612731623
LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
KIR STATION HELP DESK NO- 6287801805

Help line Number at Katihar
09002041952
9771441956
EmergencyNJP+916287801758

HWH help desk nos. 03326413660
P & T presently placed at booth and at Enquiry 03326402242 03326402243..

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

ବିଜ୍ଞାପନ ବାକ୍ସ (ଦୟାକରି ବିଜ୍ଞାପନ ପାଇଁ ଯୋଗାଯୋଗ କରନ୍ତୁ)


ଦୟାକରି ଉତ୍ତର ଦିଅ |

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129